मतगणना के दिन पोलोटेक्निक कॉलेज क्षेत्र में रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था

0
291

वीआईपी का प्रवेश गेट 1 से, मीडिया व मतगणना कर्मचारियों को प्रवेश गेट 2 से और एजेंट्स को जेएनवी की तरफ से प्रवेश

पुलिस प्रशासन की आमजन से अपील, ट्रैफिक व्यवस्था में करें सहयोग

बीकानेर। मतगणना के दिन यानी 3 दिसंबर को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज भवन (मतगणना स्थल) और उसके आसपास क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना के दिन मतगणना स्थल (राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज) के चारो तरफ 100 मीटर दूरी तक के सभी मार्ग बन्द रहेगे । आमजन से अपील भी की गई है कि राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के समीप के मार्गो को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से आवागमन कर इस विशेष व्यवस्था में सहयोग करें।


ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था


वीआईपी पार्किग :- वीआईपी (अनुमत) वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 1 से प्रवेश देकर मतगणना भवन के पीछे की तरफ पार्क करवाया जायेगा।

मतगणना में शामिल कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग :- मतगणना में शामिल सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 02 से प्रवेश देकर दाहिनी तरफ बने ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा ।

मतगणना एजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग :- मतगणना में शामिल सभी एजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग आई.टी.आई. कॉलेज ग्राउण्ड में करवाई जावेगी। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी मतगणना एजेन्ट्स से अनुरोध किया गया है कि अपने वाहन जेएनवीसी कॉलोनी की तरफ से महर्षि गौतम व राजवंश सर्किल से आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर गेट नं 3 से पोलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश करें।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here