भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन मोहता भवन में आयोजित
जनता के बीच पहुंचकर केन्द्र की योजनाएं बताने का आहवान
बीकानेर। भाजपा की ओर से आज मोहता भवन स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय परिसर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बीकानेर पूर्व विधानसभा और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।
लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी के अनुसार सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अथवा बूथ अध्यक्ष कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं बल्कि आने वाले समय का बड़ा नेता है। वह कल का प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री है। इस चुनाव में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मेघवाल ने कहा कि बूथ अध्यक्ष जनता के बीच जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं घर-घर लेकर जाएं। पिछले 15 वर्षों में हर क्षेत्र में बीकानेर में विकास किए हैं।
रेल, सडक़ विकास के माध्यम से देश के बड़े महानगरों का बीकानेर से सीधा विकास हुआ है। किसान कल्याण में किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिग्गीयों का भुगतान, आईसीएआर मूंगफली बीज अनुसंधान केंद्र के माध्यम से किसानों को राहत मिली। आज बीकानेर सोलर हब के रूप में उभर रहा है। 121 नई शाखाओं के साथ बैंकिंग सेवाओं का आज बीकानेर में विस्तार हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में पीएम श्री योजना से विद्यालयों का विकास हुआ, खाजूवाला में केंद्रीय विद्यालय बन रहा है। सीएसआर फंड से स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र में मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए गए। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, ये जिमेदारी बूथ अध्यक्ष की है।
बूथ सम्मेलन में बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित, लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व विधानसभा संयोजक गोपाल गहलोत, पश्चिम विधानसभा संयोजक जेपी व्यास, उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मोहन सुराणा, नरेश नायक, बाबूलाल गहलोत, हनुमानसिंह चावड़ा, गोकुल जोशी, आनंदसिंह भाटी, जितेंद्रसिंह राजवी, भगवानसिंह मेड़तिया, दीपक पारीक, विजय उपाध्याय, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, इंद्रा व्यास, जगदीश सोलंकी, भारती अरोड़ा, अनु सुथार, कौशल शर्मा, कुणाल कोचर, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, कपिल शर्मा, अभय पारीक, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, विनोद करोल, अजय खत्री, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, ओमप्रकाश मीणा, सुमन छाजेड़, सोहन चांवरिया, उस्मान गनी, राजाराम सीगड़ सहित बीकानेर पूर्व विधानसभा व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com