……तो कोलायत के ग्रामीण देंगे धरना, करेंगे प्रदर्शन

0
345
कोलायत

कोलायत प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया आईजी को ज्ञापन, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र के भेलू गांव में करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में आज कोलायत प्रधान सहित भेलू गांव के निवासियों ने आईजी से मुलाकात की और दोषियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग रखी।

कोलायत प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने बताया कि भेलू गांव का जयपाल सिंह 7 अक्टूबर को अपनी बकरियों को लेने खेत में गया था। जहां पास के खेत में लगी लोहे की तारों में करंट आने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पड़ौसी खेत मालिक ने इन तारों में सीधे ट्रांसफार्मर से करंट का तार जोड़ रखा था जिसके कारण युवक की मौत हुई है।

इस संबंध में कोलायतथाने में मामला दर्ज करवाया गया था लेकिन आज तक पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार करने की जहमत तक नहीं उठाई है। पुलिस का रवैया यह साबित करता है कि थानाधिकारी की आरोपियों से साठगांठ है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो ग्रामीण धरना व प्रदर्शन जैसा कदम भी उठा सकते हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here