डूडी पेट्रोल पम्प पर हुई वारदात, पुलिस कर रही मामले की जांच
शहर में आग्नेय हथियारों का सरेआम हो रहा है उपयोग, पुलिस कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
बीकानेर। कुछ दिनों पहले अम्बेडकर सर्किल के पास हुई सरेराह फायरिंग की वारदात को लोग भूले भी नहीं थे कि आज डूडी पेट्रोल पम्प पर सरेआम दो गुटों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की। कैंपर गाड़ी में आए इन लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज डूडी पेट्रोल पम्प पर दो कैंपर गाड़ी आईं और उनमें बैठे लोगों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की। अचानक गोलियां चलने से मौके पर हडक़म्प मच गया। इसी बीच दोनों कैंपर गाडिय़ों में बैठे लोग वाहन सहित भाग निकले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नयाशहर थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। वहीं पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी टीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। सीसी टीवी कैमरों में आए फुटेज पुलिस ने हासिल किए। फिलहाल पुलिस वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने में लगी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का मुआयना किया। उनके साथ सीओ सिटी दीपचंद, नयाशहर थानाधिकारी गोविंदसिंह भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि यह वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई है। वहीं शहर में लगातार हो रही फायरिंग की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। शहर में सरेआम आग्नेय हथियारों का उपयोग होने पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस अवैध हथियारों की धरपकड़ को गंभीरता से नहीं ले रही है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com