कलेक्टर को दिया ज्ञापन, लॉटरी प्रक्रिया में गांव का नाम शामिल नहीं करने की मांग
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ जिले के सांवतसर ग्राम पंचायत के लोगों ने गांव में शराब की बिक्री के विरोध में आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इलाके में बिक रही शराब की दुकानों को तत्काल बंद करवाने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि ग्राम पंचायत सांवतसर में शराब की दुकानें खोलना बिल्कुल गलत है। इन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाए। लोगों का कहना था कि गांव में शराबी आए दिन लोगों से मारपीट करते हैं व राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब की दुकानों के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में नई लॉटरी खोली जा रही है, उसमें सावंतसर गांव का ठेका शामिल नहीं किया जाए, क्योंकि सांवतसर गांव विश्नोई संप्रदाय बाहुल्य गांव है और धर्म गुरु जांभोजी महाराज द्वारा बताए गए 29 नियमों के अनुसार शराब को धर्म विरुद्ध बताया है।
समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान रखते हुए वित्तीय वर्ष-2020 में शराबकी दुकानों के लिए निकाले जाने वाली लॉटरी में गांव का ठेका शामिल नहीं किया जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन उनकी बात नहीं मानता है तो आगामी दिनों में उनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com