कांग्रेस में खींचतान और तेज, दो विधायकों के निशाने पर सीएम गहलोत

0
302
The tussle in Congress intensified, CM Gehlot on the target of two MLAs

एक ने लिखा पार्टी के प्रदेश प्रभारी को पत्र, दूसरे ने मंत्रियों को बताया भ्रष्ट

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डुबोने के लिए अपने ही हो रहे हैं तैयार

बीकानेर। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस की कलह फिर से सामने आने लगी है। अब दो विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है। कांग्रेस में चल रही कलह को लेकर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डुबोने के लिए उसके अपने ही तैयार हो गए हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संगोद से विधायक और पूर्वमंत्री भरतसिंह लगातार बागी रुख अपनाए हुए हैं। वह प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा से संवाद कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे। विधायक भरतसिंह ने अभी हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा को एक पत्र भेजा है। जिसमें अपने सुझाव दिए हैं।
जिसमें विधायक भरतसिंह ने लिखा है कि ‘गहलोत सरकार ने जनहित की बहुत सारी निशुल्क योजनाएं प्रदेश में चला रखी हैं। इन योजनाओं के आधार पर अगर जनता वोट डाले तो हमको सारी 200 सीटों पर जीतना चाहिए। क्या ऐसा होगा? इसका उत्तर तो मुख्यमंत्री जी ही दे सकते हैं।’

कांग्रेस विधायक ने लिखा कि ‘अगले चुनाव की पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्रीजी को दी जाए। पार्टी में सब कुछ उनकी मनमर्जी से होता है। चुनाव जीते तो पूरा यश उनको मिले लेकिन यदि नाव डूबी तो उसके लिए भी उनको ही जिम्मेदार माना जाए।’
भरतसिंह ने पत्र में कई अन्य सुझाव भी दिए हैं जैसे कि चुनाव में 75 प्रतिशत नवीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए, सभी जिलों के अध्यक्षों को बदला जाए, भ्रष्ट मंत्रियों को टिकट नहीं दिया जाए। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

विधायक रामनारायण के निशाने पर सीएम गहलोत

दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा का बयान कांग्रेस को भारी पड़ सकता है। दो दिनों पहले पार्टी नेताओं को फीडबैक देने के बाद मीणा ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए। हालांकि रामनारायण मीणा ने सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है। विधायक मीणा ने कहा है कि ‘यह सच है कि कुछ मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अब यह मुख्यमंत्री की कमजोरी या मजबूरी है कि वह ऐसे मंत्रियों को नहीं हटा पा रहे हैं लेकिन यह हमारे लिए माइनस पॉइंट है। बाकी कांग्रेस मजबूत है। मतदाता कांग्रेस को चाहते हैं, अगर कमजोरी दूर हो जाए तो कांग्रेस सत्ता में आ सकती है।’ मीणा ने कहा है कि ‘कुछ मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हैं और बीजेपी का समर्थन करते हैं और बीजेपी के लिए वोट भी प्राप्त करते हैं। जब ऐसे लोग कांग्रेस में आगे बढ़ते हैं तो हम कमजोर होते हैं।’

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here