राजस्थानी भाषा को लेकर दिया जाएगा धरना, मोटयार परिषद जुटी तैयारियों में

0
216
राजस्थानी भाषा

21 फरवरी प्रदेशभर में परिषद करेगी धरने का आयोजन

बीकानेर। राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर काम कर रही संस्था राजस्थानी मोटियार परिषद की ओर से 21 फरवरी विश्व मातृभाषा दिवस पर प्रदेश के साथ बीकानेर संभाग मुख्यालय पर भी एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। परिषद की ओर से आज सूचना केंद्र कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर मीडियाकर्मियों से वार्ता की गई।

परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि लंबे समय से भाषा की मान्यता को लेकर परिषद आंदोलन कर रही है, लेकिन 6 करोड़ से ज्यादा लोगों की मातृभाषा राजस्थानी को मान्यता नहीं दी जा रही है। इस भाषा को मान्यता देने को लेकर सरकारें गम्भीर नहीं है। ऐसे में 21 फरवरी को संभाग मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिसमें राजस्थानी भाषा के प्रेमी, विद्यार्थी और साहित्यकार शामिल होंगे। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए परिषद की ओर से 20 फरवरी को वाहन रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

परिषद की मांग है कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा राजस्थानी भाषा में मिले, राजस्थानीभाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए ताकि बड़ी संख्या में बेरोजगार लोगों को राजस्थानीभाषा से रोजगार मिल सके। इस दौरान डॉ. हरिराम विश्नोई, डॉ. नमामीशंकर, सुमन शेखावत, अजय कंवर, सरजीतसिंह, भरतदान चारण, मुकेश रामावत, प्रशांत जैन, विजय कंवर, शारदा विश्नोई, रामानुज, शिया चौधरी सहित कई जने भी मौजूद रहे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here