सौन्दर्यता के नाम पर गिराई जा रही गरीबों पर गाज, देखें वीडियो…

0
542
Wathe poor being dropped in the name of beauty

कचहरी परिसर में ठेले वालों से नगर निगम कर रहा वसूली

कोरोना काल में नहीं करने दे रहे मजदूरी

बीकानेर। जिले का प्रशासन सौन्दर्यता के नाम पर गरीबों पर गाज गिरा रहा है। रसूखदारों और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय गरीबों को परेशान किया जा रहा है। आज कचहरी परिसर में लगे ठेले वालों से नगर निगम प्रशासन ने पेनल्टी वसूली।

आज सुबह नगर निगम प्रशासन की ओर से कचहरी परिसर और पब्लिक पार्क में लगे ठेले संचालकों से पेनल्टी वसूल की। इसके बाद शाम को फिर निगम के कर्मचारी पब्लिक पार्क स्थित पार्किंग के पास पहुंचे और वहां से ठेले हटाने की कवायद शुरू की। इसी बीच टाइगर यूनियन फोर्स के युधिष्ठिरसिंह भाटी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने निगम कर्मचारियों से कहा कि इन ठेले वालों को दूसरे स्थान पर ठेला लगाने की जगह दें, जिससे इनकी रोजी-रोटी चल सके। बिना किसी दूसरा स्थान दिए इन्हें यहां से हटाना उचित नहीं है। कोरोना काल चल रहा है, पहले से ही आर्थिक रूप से गरीब आदमी अब बिल्कुल खराब स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे विकट काल में कोई आदमी ठेला लगाकर दो-पांच सौ रुपए कमा रहा है तो उसके पेट पर लात मारना कहां उचित है।

गौरतलब है कि हमेशा यह देखने को मिला है कि गरीब पर गाज गिराई जाती है। रसूखदार और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से प्रशासन भी घबराता रहा है। शहर में ऐसे बहुत से शॉपिंग मार्केट हैं जिन्होंने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। बहुत से ऐसे मैरिज पैलेस हैं जो निगम को टैक्स अदा नहीं करते हैं। बहुत से ऐसे निजी अस्पताल, होटल व व्यापारिक प्रतिष्ठान ऐसे हैं जिन्होंने सड़क पर अपने जनरेटर आदि सामान रख रखा है। इन सब लोगों के खिलाफ न तो निगम की ओर से कोई कार्रवाई होते देखी गई है और न ही जिला प्रशासन की ओर से।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here