महापौर ने बांटे मास्क, लॉक डाउन की पालना करने को कहा, देखें वीडियो…

0
232
महापौर

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का दिया वेतन, लोगों से आगे आने की अपील

बीकानेर। कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने और लॉक डाउन की गंभीरता से पालना करने के लिए आज महापौर सुशीला कंवर ने शहर के कई क्षेत्रों में दौरा किया। साथ ही उन्होंने लोगों को मास्क वितरण किए।

आज महापौर सुशीला कंवर कोटगेट क्षेत्र में पहुंची। वहां उन्होंने लोगों को मास्क दिए और उन्हें पहनने को भी कहा। इस क्षेत्र में बिना जरूरत वाली वस्तुओं की खुली दुकानों के मालिकों को समझाया कि वे लॉक डाउन की पालना गंभीरता से करें और अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। उन्होंने कहा कि महामारी के समय सभी लोग मिलकर सहयोग करें। अनावश्यक रूप से दुकानें नहीं खोलें और बिना काम के बाजारों में भीड़ ना करें। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जा रहा है ताकि गंदगी न रहे। उन्होंने मटका गली स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर उनके साथ उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पार्षद रामदयाल पंचारिया, अनूप गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि आदर्श शर्मा सहित कई जनें मौजूद रहे। महापौर सुशीला कंवर ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देते हुए दूसरे लोगों से भी आगे आकर इस आपदा से निपटने में मदद की बात कही।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here