धमाकों से थर्राई धोरों की धरती, पल भर में दुश्मन तबाह, देखें वीडियो..

0
433
The land of Dhors was shaken by the explosions, the enemy was destroyed in a moment

साउथ वेस्टर्न कमांड की चेतक कोर का अभ्यास शत्रुनाश सम्पन्न

मेक इन इंडिया के तहत बने घातक हथियारों ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दिखाए जलवे

बीकानेर। भारतीय सेना ने मेक इन इंडिया के तहत बने घातक हथियारों सेे पल भर में दुश्मन के ठिकाने तबाह कर दिए। साउथ वेस्टर्न कमांड की चेतक कोर के जवानों का साथ दिया वायु सेना ने। मौका था महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे अभ्यास शत्रुनाश के समापन का।


तीन दिनों से चल रहे इस अभ्यास के तहत वायुसेना और आर्मी की ओर से फायर पावर को परखा गया। इस अभ्यास शत्रुनाश में वायुसेना के सुर्खोई एमकेआई-30, भारत में बना एलसीएच रुद्र, ध्रुव, अपाचे हैलीकॉप्टर, के-90 व्रज, टी-90, टी 72 टैंक, स्वाति राडार सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लॉंचर, कॉम्बेट व्हीकल, सारंग कैनन, कॉनकोज-एन्टी टैंक मिसाइल, आईसीवी, सिलका एअर डिफेन्स सिस्टम, सर्वत्रा ब्रिज, ड्रोन आदि को उपयोग में लेते हुए सेना ने अपनी क्षमता, समन्वय को बेहतर तरीके से परखा।

आज के आधुनिक समय में मौजूद नवीन तकनीकों को ध्यान में रखते हुए व्यापक और उभरते खतरों को दूर करने के लिए सेना द्वारा इस अभ्यास में अलग-अलग गतिविधियों को दर्शाया गया, जिसमें दुश्मन के इलाके में स्पेशल फोर्स गुप्त रूप से घुसकर आक्रामक जमीनी और आकाशीय कार्रवाई एक साथ समन्वय के साथ की जाती है तथा लड़ाई के हालात और युद्ध की गतिविधियों को सभी दस्तों के साथ साझा करने का अभ्यास भी किया गया।


जनरल कमांडिंग इन चीफ एएस भींडर ने बताया कि इस अभ्यास में वायुसेना के साथ आर्मी की आम्र्ड फोर्स, आर्टलरी, मैकेनाइज्ड, आर्टीफिशीयल इन्टेलीजेंसी, इन्फेन्ट्री ने एक साथ आपसी समन्वयता से काम करते हुए अपनी क्षमता और प्रशिक्षण को परखा है। इस अभ्यास में मेक इन इंडिया के तहत बने घातक हथियारों को ज्यादातर उपयोग में लिया गया है। जनरल कमांडिंग इन चीफ ने मेक इन इंडिया के तहत शामिल की गई स्वदेशी प्लेटफॉर्म, उपकरणों व हथियारों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को उच्च स्तर का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here