अभी तो लॉकडाउन भी पूरा नहीं खुला, फिर भी लोगों की लापरवाही
सावधानी नहीं बरती तो हालात होंगे पहले से भी बुरे
बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर की तबाही अभी थमी भी ना थी कि अब जिले में तीसरी लहर की आहट हो गई है। जिले में आज कोविड-19 वायरस का सबसे खतरनाक माना जा रहा डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला रोगी सामने आया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार डेल्टा प्लस वेरियंट के जिले में मिला पहला रोगी बंगला नगर में रहने वाली 66 वर्ष की महिला है। इस रोगी के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया है। हालांकि डेल्टा प्लस वेरियंट से बचाव रखने के लिए केन्द्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही सभी राज्यों को निर्देश दिए थे, जिसके मुताबिक जिस क्षेत्र में डेल्टा प्लस वेरियंट का रोगी सामने आता है उस क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन क्षेत्र बना कर वहां रहने वाले सभी लोगों की कोविड जांच की जाकर तुरंत इलाज शुरू किया जाए। बताया जा रहा है कि बंगला नगर क्षेत्र में रहने वाली इस महिला रोगी के सामने आने की जानकारी कलेक्टर नमित मेहता को दे दी गई है।
गौरतलब है कि कोविड-19 का डेल्टा वेरियंट अभी दुनिया के 92 देशों में कहर बरपा रहा है। वहीं डेल्टा प्लस वेरियंट यूरोप के कई देशों में तबाही मचा रहा है। देश में अभी डेल्टा प्लस वेरियंट के 48 रोगी बताए जा रहे हैं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कोविड वायरस का ये वेरियंट सभी वायरस से ज्यादा खतरनाक हैं और ये संक्रमण बहुत तेजी से फैलाता है। लोगों को अभी सावधानी बरतनी होगी और कोविड गाइडलाइन की पालना पूरी तरह से करनी होगी नहीं तो बहुत जल्दी जिले में हालात पहले से ज्यादा बुरे हो सकते हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM