कल गंगाशहर में बिल्डिंग गिरने से तीन श्रमिकों की हुई थी मौत
आज मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया था धरना
बीकानेर। बारिश के दौरान रविवार को गंगाशहर में धराशायी हुई बिल्डिंग में तीन मजदूरों की मौत के बाद उठा विवाद फिलहाल समाप्त हो गया है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ठेकेदार से सात-सात लाख रुपए मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर लगाया धरना खत्म कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
दरअसल, आज सुबह तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाने थे, इसी दौरान मोर्चरी के बाहर परिजनों सहित अन्य श्रमिकों ने धरना लगा दिया और बीस-बीस लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था।
धरना लगने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुुंचे और धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसी बीच धरने पर कांग्रेस और भाजपा के नेता भी पहुंच गए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से फिर वार्ता की और उन्हें ठेकेदार की तरफ से सात-सात लाख रुपए दिलवाने और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के प्रस्ताव बनाकर सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना खत्म कर शव उठा लिए गए।
इधर, पुलिस ने बिल्डिंग मालिक तरुण यादव व ठेकेदार सांवरमल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं नगर विकास न्यास की ओर से आज बिल्डिंग मालिक तरुण यादव की दीनदयाल सर्किल स्थित एक बिल्डिंग में अनुमति से अधिक निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया है, जिसमें निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कल यानि रविवार शाम को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला हादसे में घायल हुए श्रमिकों से पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में मिले थे। उस दौरान उन्होंने मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाने की बात कही थी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM