लॉकडाउन की आहट से मजदूरों का पलायन शुरू, देखें वीडियो…

0
791
The exodus of the workers started due to the lockdown, watch the video ...

हरियाणा से काश्तकारी करने आए थे यहां

हड़बड़ाहट में अपनों के पास जाने की जल्दी

बीकानेर। वीकेंड कर्फ़्यू के दूसरे दिन लॉकडाउन होने की आशंका के चलते अब मजदूरों का पलायन शुरू हो गया। हरियाणा से यहां काश्तकारी करने आए दर्जनों मजदूर आज पैदल ही अपने घरों के लिए जाते नजर आए।

गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के खतरनाक असर को देखते हुए गहलोत सरकार ने प्रदेश भर में वीकेंड कर्फ़्यू लगाया है। वीकेंड कर्फ़्यू के दूसरे दिन सरकार रिव्यू मीटिंग करने वाली है। इसी मीटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लगाए जाने की पोस्ट वायरल कर दी गई, जिसकी वजह से बाहर से यहां काम करने आए मजदूरों में हड़कम्प मच गया और वे आनन-फानन में ही अपना जरूरी सामान बांधकर पैदल ही अपने घरों की निकलते दिखे।

आज उरमूल सर्किल पर ऐसे दर्जनों मजदूर अपने सिर पर सामान रखे जाते नजर आए। संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि वे कहां से आए हैं और कहां जा रहे हैं तो उनका कहना था कि वे यहां काश्तकारी करने आए थे। प्रदेश में लॉकडाउन लगने की आहट सुनकर वे हरियाणा के ऐलनाबाद स्थित अपने घरों के लिए जा रहे हैं। संवाददाता ने उन्हें बताया कि ट्रेनें और बसों का संचालन जारी है और उन्हें हड़बड़ाहट में ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए।

गौरतलब ये भी है कि अभी ट्रेनें भी चल रही हैं और निजी व सरकारी बसों का भी संचालन हो रहा है। इसके बावजूद अफवाहों के चलते बाहर से आए लोगों में अफरा-तफरी मच रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट्स भी आमजन में घबराहट पैदा करने वाली है।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here