युवा लेखिका साइशा चौहान की कृति को मिला दिल्ली और चेन्नई में आयोजित वर्ड बुक फेस्टीवल में बढिय़ा रेस्पोंस।
बीकानेर। शहर की युवा लेखिका साइशा चौहान ने अपनी पहली ही किताब THE ESTRANGED TURN के माध्यम से दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा सहित कई गम्भीर मुद्दों को उठाने की कोशिश की है। हाल ही में दिल्ली और चन्नई में आयोजित वर्ड बुक फेस्टीवल में लोगों ने इस किताब को बहुत पसंद किया है।
बीकानेर में आज न्यूजफास्ट वेब से खास बातचीत में साइशा ने कहा कि समाज में ऐसे कई गम्भीर मुद्दे हैं जिन पर कोई खुलकर बात नहीं करता है। ऐसे ही मुद्दों को उन्होंने तीन साल की मेहनत के बाद इस किताब THE ESTRANGED TURN में समाहित किया है। उन्होंने कहा कि चाहे ट्रांसजेंडर का मुद्दा हो या फिर विवादास्पद रिलेशनशिप या राजस्थान में दहेज प्रथा का चलन, इन सब मुद्दों पर उन्होंने इस पुस्तक में लिखा है।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से इंग्लिश विषय में एमफिल कर चुकी साइशा चौहान ने कहा कि राजस्थान की एक मात्र युवा लेखिका के रूप में उनकी इस पुस्तक को दिल्ली और चन्नई में अच्छा रेस्पोंस मिला है और इस पुस्तक को अब ऑनलाइन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि वो आगे भी इस प्रकार के गम्भीर मुद्दों पर लिखने का प्रयास कर रही हैं।