दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट 31 अक्टूबर तक रहेंगे बंद
कोरोना महामारी के चलते मंदिर प्रन्यास का निर्णय
बीकानेर। शारदीय नवरात्रि में मां करणी का दरबार दर्शनार्थियों के लिए नहीं खोला जाएगा। दशनार्थी ऑनलाइन मां करणी के दर्शन कर सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट 31 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष गोविन्दसिंह बारठ के अनुसार नवरात्रि पर मंदिर में पारम्परिक घट स्थापना व पूजन जारी रहेगा। मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेन्द्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में शनिवार सुबह विधिपूर्वक घट स्थापना की जाएगी। कोविड-19 के चलते मंदिर 31 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा।
दर्शनार्थियों की भक्तिभावना को देखते हुए मां करणी के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर के बाहर परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर दर्शनार्थी मां करणी के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि घट स्थापना कार्यक्रम कल यानि शनिवार सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक होगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com