राजनीति का शुद्धिकरण जरूरी, मतदाता सोच समझ कर करें मतदान
बीकानेर। हर बार की तरह इस बार भी दागदारों ने दावेदारी जता दी है। दावेदारी जताने वाले कुछ दागदार तो राजनीतिक रूप से इतने प्रभावशाली हैं कि वे किसी न किसी राजनीतिक दल की टिकट भी हासिल कर लेंगे। ऐसे में मतदाताओं की भूमिका अहम हो जाती है कि वे राजनीति के शुद्धिकरण के लिए सोच समझ कर मतदान करें। newsfastweb.com
विश्वस्त सूत्रों से न्यूजफास्ट वेब को जानकारी मिली है कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से कई दागदारों ने दावेदारी जता दी है। इनमें से कुछ दावेदार तो रसूखदार हैं और आला नेताओं और पदाधिकारियों के खास बने हुए हैं। कुछ दागदारों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए बाहुबली के रूप में काम किया था। उस दौरान प्रत्याशियों के लिए कार्य करने वाले अब उन प्रत्याशियों से अपना काम निकलवाने की फिराक में हैं।
कुछ जागरूक लोगों का मानना है कि अगर दागदार चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंच जाते हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वे आमजन की समस्याओं का समाधान करवाएंगे। समस्याओं के समाधान की तो छोडि़ए क्या वे आमजन की समस्याओं को सुन भी सकेंगे। ऐसी स्थिति में मतदाताओं को बहुत सोच समझ कर मतदान करना होगा। साथ ही ऐसे राजनीतिक दलों को भी ध्यान में रखना होगा जो दागदारों को अपना प्रत्याशी बनाते हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com