सामने आईं कुछ खामियां, स्थाई लोक अदालत में पेश होगी रिपोर्ट
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में साफ -सफाई, पार्किंग व पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर अंकुर शुक्ला की ओर से स्थाई लोक अदालत में लगाए गए वाद को लेकर आज न्यायालय की ओर से नियुक्त कमिश्नर ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डो में जाकर सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था को देखा और मरीजों और उनके परिजनों से बात कर वहां व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अधिवक्ता दौलत सिंह तंवर ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में पीने के पानी की प्याऊ में सफाई कब की गई, इसकी कोई जानकारी इन पर नहीं लगाई गई है। वहीं ट्रॉमा सेंटर के पास बनाए गए अस्पताल के मेडिकल वेस्ट के डंपिंग यार्ड भी पूर्ण रूप से साफ नहीं मिला। पार्किंग में भी ड्रेस कोड, शुल्क संबंधी व्यवस्था संबंधी कई जानकारियां जुटाई गई हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर उन्होंने यह निरीक्षण किया है और अब यह रिपोर्ट स्थाई लोक अदालत में पेश की जाएगी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com