व्यंग्य के चलेंगे तीखे बाण, ठहाकों से गूंजेगा अर्हम् परिसर
बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में 4 अप्रेल शाम 6 बजे हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रख्यात कवि अपनी हास्यरस की रचनाएं पेश करेंगे।
संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। इसी क्रम में 4 अप्रेल को आयोजित होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का मुख्य आत्थिय रहेगा तथा विशिष्ट अतिथि एसपी तेजस्वनी गौतम होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका करेंगे।
शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि अर्हम् स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश से आशु कवि भैरु सुनार, झालावाड़ से सबरस कवि डॉ. कुमार महेश, प्रतापगढ़ से हास्य कवि मनोहर मन्नु पाटीदार होंगे। स्थानीय कवि मनीषा आर्य सोनी, संजय आचार्य, बाबूलाल छंगाणी, शंकरसिंह राजपुरोहित, शिव दाधीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
गौरतलब है कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी 14 माह तक निरन्तर 25 आयोजन करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रही है। अर्हम् वर्ष का आगाज विगत 27 जनवरी को धर्माचार्यों के मंगल संदेश के साथ हुआ था। जिसके बाद प्रतिभा सम्मान, पर्यावरण संदेश, 751 दीपक से अर्हम् वर्ष रोशन किया गया। इसी क्रम में 4 अप्रेल को कवि सम्मेलन तथा 5 अप्रेल को पूर्व छात्र मिलन यूनिसन-2023 का कार्यक्रम भी आयोजित होने जा रहे है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com