सक्रियता और निष्क्रियता के बीच का चुनाव है : डॉ. कल्ला

0
234
कल्ला

आर्शीवाद दें, बीकानेर के नव-निर्माण में मिलकर जान लड़ा देंगे

बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से कॉंग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने आज सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने गुर्जरों का मोहल्ला, गोगागेट, मदीना मस्जिद के पास, गोपेश्वर बस्ती में जनसम्पर्क कर कॉग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।

कल्ला

जनसम्पर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि ये चुनाव सक्रियता और निष्क्रियता के बीच का चुनाव है।

दस साल से निष्क्रिय विधायक और बीजेपी के बाकी नेता जब इस चुनावी हफ्ते में आपसे मिलने आएं तो उनसे विनम्रता के साथ शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, सफाई जैसे जरूरी मुद्दों पर पूछना कि इन दस सालों में क्या किया।

लोकतंत्र में चुनाव केवल एक प्रक्रिया है, जनता की सेवा का काम तो उसके बाद शुरू होता है। दस साल से हारा हुआ हूं, फिर भी यथासम्भव सबके काम कराए हैं, सबकी तकलीफ में साथ खड़ा रहा हूं, सक्रिय रहा हूं। आशीर्वाद दें। बीकानेर के नवनिर्माण और विकास में मिलकर जान लड़ा देंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here