अटैची से जेवरात पार, म्यूजियम तिराहे पर बस में हुई वारदात

0
343
जेवरात

सदर थाना पुलिस जुटी जांच में

बीकानेर। म्यूजियम तिराहे से निजी ट्रेवल्स की बस में सवार एक यात्री के साथ हुई वारदात में अज्ञात जने उसकी अटैची में रखे जेवरात पार कर ले गए।

जानकारी के अनुसार पलाना निवासी रामेश्वरलाल 13 नवम्बर को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामसर जाने के लिए म्यूजियम तिराहे से ऑटो मोबाइल्स शो रूम के सामने निजी ट्रेवल्स की बस में सवार हुआ था। बस में भीड़ होने के कारण उसने अटैची को बस में ही आगे की तरफ रख दिया।

इसी दौरान चार अज्ञात जने मौका पाकर उसकी अटैची में रखे सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान निकाल ले गए। गायब हुए जेवरात की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

रामेश्वर लाल ने बताया कि अटैची से जेवरात पार करने वालें चारों शातिरों के कारस्तानी ऑटो मोबाइल शो रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने रामेश्वर लाल की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ केस किया और जांच शुरू की है।

कोलायत मेले में उठाइगिरे सक्रिय

कपिलमुनि की तपोभूमि श्रीकोलायत में आज कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित हुए मेलें में उमड़ी श्रद्धालूओं की भीड़ में शामिल उठाइगिरों ने दो-तीन महिलाओं की चैन तोड़ ली और कईयों का पर्स और अन्य सामान पार कर लिया।

पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद उठाइगिरे बैखोफ होकर अपनी करतूतों को अंजाम देते रहे।

बताया जा रहा है कि श्रीकोलायत मेले में शामिल बारहगुवाड़ की एक श्रद्धालू महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई, वहीं जस्सूसर गेट बाहर रहने वाले अमरचंद नामक शख्स की जेब से पर्स गायब हो गया,जिसमें डेढ हजार रुपए और अन्य कागजात थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here