बीएसएफ की डेयर डेविल्स टीम ने डॉ.करणीसिंह राजकीय स्टेडियम में ऐतिहासिक बनाया स्वाधीनता दिवस समारोह
सीमा भवानी की महिला सैनिकों के हैरतअंगेज करतब देखकर लोगों ने लगाए भारत माता के जयकारे
बीकानेर। डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेेडियम में आज बीएसएफ की डेयर डेविल्स टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखा कर 75वें स्वाधीनता दिवस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।
इस अवसर पर बीएसएफ की सीमा भवानी टीम की महिला सैनिकों ने भी मोटर साइकिल पर ऐसे करिश्माई करतब दिखाए कि वहां मौजूद दर्शकों ने भारत माता के जयकारे से स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया।
बुलैट मोटर साइकिल पर व्यायाम करते, ऊंट की तरह रस्सी पकड़ कर बाइक चलाते, उल्टा बैठकर, लेट कर मोटर साइकिल चलाते बीएसएफ के महिला, पुरूष जवानों को देख कर दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। बीएसएफ के जवानों के हैरतअंगेज करतब देख कर दर्शकों के मुंह से निकले भारत माता के जयकारों ने उस दौरान स्टेडियम के माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। बीएसएफ की सीमा भवानी टीम में शामिल महिला सैनिकों के मोटर साइकिल पर किए गए करतबों ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देशवासियों को दिया।
इससे पहले प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला झंडारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट और कराटे के खिलाड़ियों ने योगा और भारतीयम का प्रदर्शन किया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM