कोतवाली थाना क्षेत्र में खजांची मोहल्ले में बुधवार रात चोरों ने बंद पड़े चार मकानों में की सेंधमारी
बीकानेर। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन वाहन चोरी के साथ मकानों में चोरी की वारदातें होना सामने आ रहा है। रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बताने वाली पुलिस की मुस्तैदी रात को कम ही नजर आ रही है। newsfastweb.com
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के खजांची मोहल्ले में बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे चोरों ने चार बंद मकानों के ताले तोड़ कर उनमें सेंधमारी की। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में सार्वजनिक लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण इलाके में कई बार घरों के ताले तोडऩे की वारदातें की जा चुकी हैं।
सेंधमारी की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मुआयना किया। खजांची मोहल्ले में चोरों के आतंक की यह वारदात एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मकान मालिकों के शहर से बाहर होने की वजह से चोरी हुए सामान की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने सीसी कैमरे में कैद हुए फुटेज हासिल किए और इन फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है और वे पुलिस प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी करने की मांग करने लगे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com