गोगागेट स्थित माली समाज क्षत्रिय भवन में हुआ आयोजन
यू क्लीन ड्राइक्लीनर्स व इनहैंस ब्यूटी सैलून बने प्रायोजक
बीकानेर। माली समाज व राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में गोगागेट स्थित माली समाज क्षत्रिय सभा भवन में तीज महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर खेलों की कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड महिला विंग की जिला अध्यक्ष ललिता गहलोत व जिला महासचिव जयश्री गहलोत ने की। आयोजन मेें किरण तवंर, उमा सोलंकी व दीपिका सोलंकी का विशेष योगदान रहा। बालकों की ओर से राजस्थानी व पंजाबी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के प्रायोजक यू क्लीन ड्राइक्लीनर्स के प्रोपराइटर सुशील गहलोत, रोहित गहलोत व इनहैंस ब्यूटी सैलून की संचालिका उमा सोलंकी रहे।
खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए गए। प्रथम विजेता रहीं विनीता गहलोत, द्वितीय विजेता मनीषा गहलोत व तृतीय विजेता उमा सोलंकी को यू क्लीन ड्राइक्लीनर्स की तरफ से गिफ्ट वाउचर भेंट किए गए। साथ ही उमा सोलंकी की ओर से विजेताओं को नेहा गहलोत व बबीता गहलोत को गिफ्ट हैंपर दिए गए। कार्यक्रम में डीजे तोमर के प्रोपराइटर रजत तोमर की ओर से म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की गई। आयोजन में विशेष सहयोगी कैलाश गहलोत, सांगीलाल गहलोत, सुशील कुमार गहलोत, कोर टेकिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर रोहित गहलोत ने अपना विशेष योगदान दिया।
#Kamal kant sharma / Bhawani joshi www.newsfastweb.com