टीम इंडिया के साल 2020 का शेड्यूल, कर लीजिए नोट

0
368
टीम इंडिया

वल्र्ड कप की भी डेट हुई फिक्स

नई दिल्ली। क्रिकेट टीम इंडिया के लिए यह साल यानी 2020 काफी व्यस्त रहने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडयि़ों को एक के बाद एक टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इसी साल कई बड़े टूर्नामेंट भी हो वाले हैं, जिसमें आइसीसी टी20 वल्र्ड कप, एशिया कप और आइपीएल शामिल है।

टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 की शुरुआत 5 जनवरी से करनी है, जब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम को जनवरी के महीने में ही कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से 7 टी20 मैच हैं। जबकि तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं। वहीं, फरवरी में भी भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

घरेलू सरजमीं पर भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 5 से 10 जनवरी 2020 के बीच खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 14 जनवरी से 19 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं जनवरी में ही भारत की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां विराट कोहली एंड टीम को 24 जनवरी से 4 मार्च तक 5 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

न्यूजीलैंड के दौरे से लौटने के कुछ ही दिनों के बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से 18 मार्च 2020 तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल- 2020 में जुट जाएंगे। आइपीएल के अगले सीजन का आयोजन 28 मार्च से 24 मई तक होना है। आइपीएल से ही भारत की आईसीसी टी20 वल्र्ड कप-2020 के लिए टीम तैयार होगी।

24 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले आइसीसी टी20 वल्र्ड कप 2020 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छोटी टी20 सीरीज भी खेल सकती है, जो वल्र्ड कप से कुछ ही दिन पहले आयोजित होगी। आइसीसी टी20 वल्र्ड कप 2020 के बाद भी भारतीय टीम कंगारू सरजमीं पर रुकेगी, क्योंकि इसके बाद दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here