टाटा एआईए लाइफ एजेंसी, ब्रोकिंग,बैंक अश्युरेंस, असिस्टेड खरीदारी और ऑनलाइन उद्यम में बनाया अपना मजबूत स्थान
बीकानेर। भारत की एक अग्रणी जीवन बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने (टाटा एआईए लाइफ) अपनी वितरण सुविधाओं को पूरे राजस्थान में पहुंचाने के लिए राज्य में 9 नयी शाखाएं शुरू की हैं। जिनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनंू, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, पाली और राजगढ़ शामिल हैं।
इन 9 प्रमुख स्थानों पर शुरू की गई नई शाखाएं कंपनी की सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। फिलहाल भारत के 25 राज्यों के 247 शहरों में टाटा एआई ए लाइफ की 314 से अधिक शाखाएं हैं। टाटा एआईए लाइफ एजेंसी, ब्रोकिंग, बैंक अश्युरेंस, असिस्टेड खरीदारी और ऑनलाइन उद्यम में अपना मजबूत स्थान बनाया है।
टाटा एआई ए लाइफ ने यह कदम अपनी व्यवसाय वृद्धि नीति के तहत उठाया है, ताकि वितरण सुविधाओं के साथ-साथ कस्टमर कनेक्ट पॉइंट्स का विस्तार किया जा सके और राजस्थान में जीवन बीमा के प्रसार की दिशा में उद्योग के प्रयासों में योगदान दिया जा सके।