आक्रोशित लोगों ने परकोटा बचाने के लिए प्रशासन से की शिकायत
बीकानेर। ऐतिहासिक धरोहरों को संजोए और बचाने के लिए चाहे कितने भी दावे किए जाते हो लेकिन बीकानेर में ऐतिहासिक धरोहर के साथ प्रशासन की नाक के नीचे खिलवाड़ किया जा रहा है।
बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में नगर विकास न्यास की तरफ से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में ऐतिहासिक धरोहर के साथ भी छेड़छाड़ की जा रही है। लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र में शहर के रियासतकालीन परकोटे की दीवार पर भी नया निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि प्राचीन परकोटे के साथ की जा रही छेड़छाड़ की जानकारी प्रशासन को नहीं हैं लेकिन जानकारी होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों का आंखे मूंदे रहना पुरा प्रेमियों को काफी खल रहा है।
यही वजह है कि स्थानीय लोग परकोटे पर किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित हैं। उनका मानना है कि इस तरह धरोहर के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इस कार्य को रोकने की मांग की है।
गौरतलब है कि रियासतकालीन परकोटे को लेकर प्रशासन ने विशेषकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई है। प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह प्राचीन परकोटा जगह-जगह से छलनी कर दिया गया है। लोगों ने अपनी सुविधा के अनसुार इस परकोटे की छाती में छेद कर अपने आवागमन का रास्ता बना लिया है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com