जरूरतमंदों के लिए आगे आया सुसवाणी माताजी मंदिर ट्रस्ट, देखें वीडियो….

0
358
सुसवाणी माताजी मंदिर ट्रस्ट

सात सौ किट राशन सामग्री का होगा वितरण

बीकानेर। लॉकडाउन पार्ट-2 में जरूरतमंदों की सेवा के लिए सुसवाणी माताजी मंदिर ट्रस्ट आगे आया है। ट्रस्ट की ओर से आज तीन सौ किट राशन सामग्री के वितरित किए गए हैं, चार सौ किट का वितरण और भी किया जाएगा।

ट्रस्ट के सचिव मोहन सुराणा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेशराज सुराणा के निर्देशन में जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। सुसवाणी माताजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 7 सौ किट राशन सामग्री के वितरित किए जाएंगे। आज आईएएस अभिषेक सुराणा की मौजूदगी में गंगाशहर क्षेत्र में तीन सौ किट राशन सामग्री की वितरित की गई। जिसमें मोरखाणा गांव में सौ किट राशन सामग्री की जरूरतमंदों को भेंट की गई।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से राशन सामग्री किट वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। हर जरूरतमंद तक राशन सामग्री पहुंच सके, ये ट्रस्ट की प्राथमिकता रहेगी। इस सेवाकार्य में जेठमल नाहटा, जतनलाल छाजेड़, जसकरण छाजेड़, मघाराम नाई, महादेव सुराणा, शिवबक्श, विमल पारीक ने सहयोग रहा। सचिव के मुताबिक मोरखाणा गांव में ट्रस्ट द्वारा गोशाला का संचालन कर 300 गायों की देखरेख भी की जा रही है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here