इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्र जापान से लौटे, हुआ स्वागत

0
580
इंस्पायर अवार्ड

देश से 42 छात्र जापान गए थे जिसमें प्रदेश से दो और उनमें से नवनीत एक।

बीकानेर। देशनोक स्थित राजकीय करणी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र नवनीत कुमार मोदी के इंस्पायर अवार्ड सकुरा साइन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल जापान योजना में भाग लेकर आज के बीकानेर लौटने पर स्वागत किया गया।

केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर चयनित 42 बच्चों को जापान भेजा गया था। जिसमें राजस्थान के दो बच्चों का चयन हुआ था। जिसमें एक कोटा का विद्यार्थी था और दूसरा होनहार छात्र बीकानेर का नवनीत कुमार मोदी था। देशनोक के इस होनहार छात्र ने जापान जाकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।

आज बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर परिजनों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने छात्र का स्वागत किया। छात्र के मार्गदर्शक शिक्षक संजय कुमार कपूर सेवा निवृत व्याख्याता ने बताया कि इस उपलब्धी पर शहर की एक कोचिंग संस्था ने नवनीत कुमार मोदी को नि:शुल्क कोचिंग देने कि घोषणा की है। वहीं छात्र ने कहा कि जापान में शिक्षा में प्रेक्टिकल पर ज्यादा महत्व दिया जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here