छात्रों ने दी सरकार को यह चेतावनी, जानिए क्या कहा…

0
338
छात्रों

कॉलेज तो खोल दिया लेकिन व्याख्याताओं को नहीं लगाया, विद्यार्थी परेशान

बीकानेर। खाजूवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की नियुक्ति की मांग को लेकर आज छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और उपखंड कार्यालय पर धरना दिया।
छात्रों ने उपखंड अधिकारी को उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक के नाम का ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि खाजूवाला में राजकीय महाविद्यालय शुरू हुए 4 साल हो गए हैं। यहां पर तकरीबन 480 छात्र-छात्राएं पढऩे आते हैं लेकिन महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पद होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। पर्याप्त संख्या में व्याख्याता नहीं होने के चलते दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से इस कॉलेज में आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

छात्र प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खाजूवाला थानाधिकारी ने छात्रों से समझाइश की और मामला शांत करवाया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here