नहीं होंगी राज्य की सीमा सील, आदेश में किया गया संशोधन

0
1160
State border will not be sealed, amendment made in order

प्रदेश के महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था ने जारी किए आदेश

बीकानेर। देश के अन्य प्रान्तों से लगती राज्य की सीमा को सील नहीं किया जाएगा। अब राज्य सीमा पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। प्रदेश के महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, एमएल लाठर ने संशोधन करके अभी-अभी नए आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर ने प्रदेश की सीमाओं को सील करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद पंंजाब से लगती सीमा को श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने सील भी कर दिया था, वहीं भरतपुर आदि में भी राज्य सीमा को सील करने की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरानमहानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर ने प्रदेश की सीमाओं को सील करने के आदेश में संशोधन करते हुए राज्य सीमाओं पर यातायात को नियंत्रित करने के नए आदेश जारी कर दिए।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अब इन नए आदेश के बाद राज्य की सीमाओं पर तैनात अतिरिक्त पुलिस बल प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच करेगा, वाहन में आने वालों की मेडिकल जांच, डेटा लेने के बाद ही प्रदेश की सीमा में वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here