स्पेशल ऐडेसिव टिकटों को स्टाम्प पेपर के रूप में बेचने की मांगी जा रही अनुमति
कोषाधिकारी ने महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को लिखा पत्र
बीकानेर। जिला कोषालय में इन दिनों 5 सौ रुपए व इससे ज्यादा राशि के स्टाम्प पेपर की किल्लत देखी जा रही है। कुछ दिनों पहले ही जिला कोषाधिकारी ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक को इस बारे में 10 जून को पत्र लिखा है।
जानकारी के मुताबिक जिला कोषाधिकारी ने इस पत्र में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक को अवगत कराया है कि वर्तमान में कोषालय में 500,1000, 5000, 10000 व 25000 रुपए के पेपर्स उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए 8 अप्रेल, 2021 को डिमांड भेजी जा चुकी है। इसके बाद भी जब स्टाम्प पेपर नहीं आए तो कार्यालय से दूरभाष पर जानकारी ली गई तब बताया गया कि वर्तमान में स्टाम्प पेपर उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से एग्रीमेंट, पॉवर ऑफ अटॉर्नी, बेचवानी जैसे बहुत से कार्य बाधित हो रहे हैं।
स्पेशल ऐडेसिव टिकटों को स्टाम्प पेपर के रूप में बेचे जाने की मांगी अनुमति
जिला कोषाधिकारी की ओर से पंजीयन एवं मुद्राकं विभाग को भेजे गए पत्र में अनुमति भी मांगी गई है। कोषाधिकारी की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में कोषालय में 50, 100, 500 व 1000 रुपए के स्पेशल ऐडेसिव टिकट पड़े हैं अगर विभाग की अनुमति मिल जावे तो इन स्पेशल ऐडेसिव टिकटों को स्टाम्प पेपर के रूप में बेचा जा सकता है। इस व्यवस्था से आम आदमी को स्टाम्प पेपर्स सहजता के साथ मिल सकेंगे और उनके विभिन्न विधिक कार्य भी सम्पन्न हो सकेंगे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM