चौपहिया वाहनों की चैकिंग के लिए पुलिस का विशेष अभियान

0
273
पुलिस

यातायात नियमों की पालना करना भी जा रहा है सिखाया

बीकानेर। जिले में तस्करी और अपराध में काम ली जाने वही गाडिय़ों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस, वाहनों से अनाधिकृत छेड़छाड़, शीशों पर लगी काली फिल्म और बिना नंबरी वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है।

नापासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि सुरक्षा के तहत पुलिस की ओर से बिना नंबर के वाहनों की जांच के साथ-साथ वाहनों में अनाधिकृत रूप से छेड़छाड़, वाहन चलाए जाने के दौरान मोबाइल पर बात करने वाले चालकों, शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही पिकअप व कैंपर गाडयि़ों के आगे लगाए गए लोहे के गाडरों को भी उतरवाया जा रहा है। गौरतलब है कि रेंज आईजी के निर्देशन में जिला पुलिसकी ओर से पांच जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि देश में सड़क हादसों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को कम करने के लिए और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए देश भर की पुलिस इस प्रकार के विशेष अभियान चला रही है। इसी मुहीम के तहत प्रदेश की पुलिसभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करना सिखाने की कोशिश में जुटी है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here