अलग पंचायत बने नोखा का सोवा गांव

0
264

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कलक्टर से की मांग

बीकानेर। नोखा तहसील के सोवा गांव को अलग पंचायत बनाए जाने की मांग उठने लगी है। इस मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा। newsfastweb.com

advertisment

ज्ञापन के जरिए प्रशासन को अवगत कराया गया कि उनके गांव सोवा को ग्राम पंचायत गजरूपदेसर में शामिल किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि गांव की जनसंख्या के आधार पर इसे अलग पंचायत बनाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि राजनीति दबाव के चलते सोवा गांव को पंचायत नहीं बनाया जा रहा है। राजनीति से जुड़े लोग इस बारे में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सोवा गांव को जल्द अलग पंचायत बनाई जाए।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here