रेलवे फाटक समस्या का समाधान यानि बीरबल की खिचड़ी

0
315
रेलवे फाटक

चित्रकारों ने जनप्रतिनिधियों की बेपरवाही को कैनवास पर उकेरा

बीकानेर। रेलवे फाटक की समस्या को लेकर लोकनायक भगत सिंह संस्थान की ओर से तीन दिवसीय आर्ट शो ‘बीरबल की खिचड़ी’ का आयोजन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। तीन दिवसीय कार्यक्रम मेें शहर के चित्रकार अपनी आर्ट इंस्टॉलेशन के माध्यम से शहर में नासूर बनी रेलवे फाटक की समस्या की ओर राजनेताओं का ध्यान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

चित्रकार डॉ. मोना सरदार डूडी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि राजनीति के चलते रेलवे फाटक की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं शहर के कुछ स्वार्थी व्यवसायियों ने भी इस समस्या के निराकरण में बाधा उत्पन्न कर रखी है। जिसके कारण रोजाना लोगों को घंटो रेलवे फाटकों पर परेशान होना पड़ता है। सांखला रेलवे फाटक पर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे चित्रकारों ने राजनेताओं को चेतावनी दी है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो कलाकार आम लोगों के साथ रेलवे की पटरी पर बैठने को मजबूर होंगे।

शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करवाने वाले इस कार्यक्रम को देख रहे लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि केईएम रोड, कोटगेट के कुछ लालची दुकानदारों और कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने इस समस्या का निपटारा किए जाने में बाधा उत्पन्न की है।

शहर के स्वार्थी लोग ही इस मामले को न्यायालय में लेकर पहुंचे हैं। लोगों ने जयपुर, जोधपुर सहित प्रदेश और देश के अन्य शहरों में हुए विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि और कुछ लालची लोगों की वजह से बीकानेर का विकास नहीं हो रहा है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here