जल्द लॉन्च होगा सबसे एडवांस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

0
490
Smartphone with the most advanced display will be launched soon

165Hz का रिफ्रेश रेट, एक महीने बाद किया जा रहा है लॉंच

फुल एचडी रिजोल्यूशन और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के आ सकता है साथ

आसुस नया गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 6 लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन संभवत: 5 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन  8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 165Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। गौरतलब है कि 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले पहले स्मार्टफोन्स लाने वाली कंपनियों में भी आसुस शामिल थी।


ये खास होगा डिस्प्ले में

जितना ज्यादा रिफ्रेश रेट होता है डिस्प्ले उतना ही स्मूथ काम करता है। कंपनी इसके साथ पावर एफिशिएंट  OLED डिस्प्ले और वेरिएबल रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे अल्ट्रा-स्मूथ यूजर इंटरफेस और बेहतर पावर एफिशिएंसी मिल सके। Asus ROG Phone 6 के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होने की संभावना है। यह डिस्प्ले फुल एचडी रिजोल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।

ये हो सकते हैं रैम और स्टोरेज

आसुस 5 जुलाई को चुनिंदा मार्केट में आरओजी फोन 6 लॉन्च कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। आसुस आरओजी फोन 6 के कम से कम तीन स्टोरेज/रैम वेरिएंट की उम्मीद की जा रही हैं। इसके बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB  इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।
जाहिर तौर पर यह सबसे एडवांस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा, जिसके चलते यह कीमत में भी प्रीमियम होगा। आसुस आरओजी फोन 6 की कीमत ROG Phone 5s से ज्यादा होने की उम्मीद है। विशेषज्ञ इसकी संभावित कीमत 60 हजार रुपये के आसपास आंक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here