डीएसटी और गंगाशहर थाना पुलिस की कार्रवाई
चप्पल मेें ऐडी के नीचे छिपा रखी थी स्मैक
बीकानेर। डीएसटी और गंगाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज दो युवकों के पास से अलग-अलग स्मैक बरामद की और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
गंगाशहर थाना प्रभारी राणीदान उज्जवल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक हैदर अली निवासी भुट्टों का बास और विक्रमसिंह निवासी लाल क्वार्टर के पास, अमरसिंहपुरा हैं। गश्त के दौरान पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को तेरापंथ भवन के पास खड़े थे, पुलिस को देखते ही ये भागने लगे। #newsfastweb.com
पुलिस ने पकड़ कर इनसे पूछताछ की तो इनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान हैदर अली की ऐडी के नीचे चप्पल में काली पॉलिथिन बरामद की गई। पुलिस ने काली पॉलिथिन को खोल कर जांच की तो पता लगा कि वह स्मैक है। वहीं विक्रमसिंह की पेंट की जेब में रखी काली पॉलिथिन पुलिस ने बरामद की। जिसकी जांच-परख की तो वह भी स्मैक निकली। #newsfastweb.com
उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि भुट्टों के बास में रहने वाले शहजाद भुट्टा ने इन्हें रुपए दिए थे और स्मैक मंगवाई थी। ये लोग निम्बहेड़ा से ये स्मैक लाए हैं। हैदर अली के पास से 40 ग्राम और विक्रमसिंह के पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM