सदर थाना पुलिस और डीएसटी की मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ कार्रवाई
बीकानेर बन गया है मादक पदार्थों की मंडी
बीकानेर। सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने शुक्रवार को एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 23.12 ग्राम स्मैक और अवैध मादक पदार्थ बिक्री के 58 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शकूर अली उर्फ शकील पुत्र शमसुद्दीन, निवासी भुट्टो का बास का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। सदर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई करने वाली विशेष टीम में एसआई जयवीरसिंह, डीएसटी के एएसआई रामकारणसिंह, डीएसटी के हेड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल योगेंद्र, हैड कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल लखविंद्र, कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल करणपाल, सदर थाने के कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, कांस्टेबल शीशपाल शामिल रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com