साइबर ठग गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध

0
277

सभी आरोपी रहने वाले हैं बीकानेर के, पूछताछ जारी

आरोपियों के पास से बैंक पास बुक्स, एटीएम-डेबिट कार्ड, मोहरें सहित अन्य समान बरामद

बीकानेर। डीएसटी, साइबर सेल और जेएनवीसी थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए गिरोह से जुड़े 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 08 बैंक पास बुक,16 चैक बुक, 23 एटीएम – डेबिट कार्ड, 03 अलग-अलग फर्म की 03 सील मोहरे, एक फार्म मय केवाईसी जप्त की है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने आज मीडिया से रूबरू हुए और मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान “साइबर शील्ड” के तहत जेएनवीसी थाना पुलिस, डीएसटी टीम और साइबर टीम ने मिलकर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें आरोपी वल्लभ गार्डन निवासी समर्थ सोनी, धर्मनारायण सिंह, रोहित सिंह, शिवनारायण सिंह, राजीव नगर निवासी विकास बिश्नोई और एमपी कॉलोनी निवासी गुरदेव विश्नोई हैं।

ये आरोपी भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खुलवाते और फिर उन बैंक खातों में साइबर फ्रॉड के पैसे का लेनदेन करते थे। अभी तक कुल 75 संदिग्ध बैंक खातों में करीब कुल 51 करोड 81 लाख रुपए के फ्रॉड का खुलासा हुआ है, जो अलग-अलग राज्यों के बैंक खाते है, जिनकी शिकायत भी दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से आठ बैंक पासबुक, 16 चेक बुक, 23 एटीएम- डेबिट कार्ड, तीन अलग-अलग फॉर्म, तीन सील मोहरे, एक केवाईसी फॉर्म जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध जताई जा रही है। इस दौरान एएसपी सौरभ तिवाड़ी सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे।

#Kaant k. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here