एक ही नाम से तीन-तीन जॉब कार्ड बनाकर उठाया जा रहा है भुगतान
जागरूक लोगों ने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर तक पहुंचाई मामले की जानकारी
बीकानेर। ग्रामीणों को रोजगार की गारंटी देने वाली महती योजना मनरेगा में किस तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण जिले की पूगल तहसील में देखा जा सकता है। यहां राजनीतिक गलियारों में पहुंच रखने वाले लोग अपने चहेतों के नाम से तीन-तीन फर्जी जॉब कार्ड बनवा कर चांदी काटने में जुटे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को इस बारे में ज्ञापन देने वाले ने बताया कि पूगल तहसील के बराला गांव में राजनीतिक रसूखदारों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक ही नाम से तीन-तीन जॉब कार्ड बनवा लिए हैं और उन जॉब कार्ड के जरिए भुगतान भी उठा लिया है। ये गड़बड़झाला काफी समय से किया जा रहा है। भ्रष्टाचार को इस मामले में क्षेत्र के ग्रामसेवक कैलाश पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं।
गांव के जागरूक लोगों ने बताया कि कांग्रेस नेता के भाई के चहेते लोग सरकार को राजस्व में चूना लगा रहे हैं। राकेश कुमार पुत्र हजारीराम नाम का शख्स ये सारा खेल कर रहा है। इस शख्स ने अविवाहित होते हुए अपनी पत्नी मोनिका बताकर उसके नाम से भी जॉब कार्ड बना रखा है जिसके आईडी नंबर-7403602969 हैं, इसका भी भुगतान उठाकर सदोष लाभ प्राप्त किया है। इसी प्रकार संंतराम पुत्र गंगाराम ने भी अविवाहित होते हुए अपनी पत्नी का नाम रेवती बताकर उसके नाम से भी जॉब कार्ड बना रखा है, जिसका रजिस्ट्रेशन 25-07-2019 व आईडी नंबर-7403602968 है। जागरूक लोगों के अनुसार इस घोटाले की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा दी गई है। अब देखना होगा कि पुलिस के हाथ भ्रष्टाचार के इस मामले के आरोपियों के गिरहबान तक पहुंचते हैं या नहीं।
ये बने हैं जॉब कार्ड
राकेश कुमार पुत्र हजारीराम
रजिस्ट्रेशन दिनांक- 25-07-2019 आईडी नंबर – 7403602969
रजिस्ट्रेशन दिनांक- 01-01-2019 आईडी नंबर – 7127010
रजिस्ट्रेशन दिनांक- 01-01-2019 आईडी नंबर – 7403603054 राकेशकुमार धर्ट के नाम से है।
सन्तराम पुत्र गंगाराम मेघवाल
रजिस्टे्रशन दिनांक – 25-07-2019 आईडी नम्बर – 7403602968
रजिस्ट्रेशन दिनांक – 01-02-2019 आईडी नम्बर – 7403603057
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com