शिवसेना बीकानेर इकाई ने बांटी खीर, रोजाना कर रही भोजन वितरण, देखें वीडियो…

0
555
शिवसेना

ग्रामीण क्षेत्रों व कच्ची बस्तियों में की जा रही है जरूरतमंदों की सेवा

बीकानेर। शिवसेना बीकानेर इकाई की ओर से आज जरूरतमंदों को खीर का वितरण किया गया। लॉक डाउन के दौरान शिवसेना की जिला इकाई रोजाना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रही है।

शिव सेना व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लॉक डाउन के बाद से लगातार बीकानेर में जरुरतमंदों को सुबह व शाम भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों व कच्ची बस्तियों में भोजन वितरित किया जा रहा है। भोजन वितरण के समय भीड़ न हो इसकी पूरी व्यवस्था रहती है तथा मास्क व सेनेटाइजर भी साथ में रहता है ताकि भोजन वितरण करने वाले तथा प्राप्त करने वालों के हाथ साफ रहें। बोथरा ने बताया कि कोटड़ी गांव, सुजानदेसर, उदयरामसर, किसमीदेसर, कुम्हारों का मोहल्ला, भीनासर आदि क्षेत्रों में जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है।

शिवसेना जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि भोजन वितरण में करीब एक दर्जन गाडिय़ों के साथ कार्यकर्ता महेन्द्र बैद, इंदरचन्द बैद, मेहुलसिंह टाक, मूलचंद रामावत, नवदीप गहलोत, अरिहन्त नाहटा, भवानी सिंह, करणसिंह राठौड़, किशोर शर्मा, रामनिवास चौधरी, रामरतन चौधरी, लोकेश पारख, रामदेव पारीक, सुशील कोठारी, जितेन्द्र बैद व ऋषभ रांका, आकाश पटवा जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here