देशनोक-पलाना के बीच हुआ हादसा, मृतक और घायल रतनगढ़ के निवासी
बीकानेर। देशनोक के पास आज बस और जीप के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सात जनों की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया। मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाए शामिल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देशनोक थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और रास्ता सुचारू किया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार हुए लोग रामदेवरा से देशनोक में करणी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी तेज गति में आई बस की बोलेरो जीप से भिड़न्त हो गई। बोलेरो में सवार हुए लोग चूरू जिले के रतनगढ़ के रहने वाले थे। वहीं इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहे अन्य वाहनों में बैठे लोगों ने घायलों को जीप से निकाल कर अपने वाहनों से पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में लाकर भर्ती कराया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
हादसे की सूचना पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। दोनों ने चिकित्सकों को घायलों का समुचित इलाज के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला ने सरकार की ओर से मृतक परिवारों को एक-एक लाख रुपए की सहायता देने के साथ ही घायलों को भी जो सहायता होगी वो नि:शुल्क दिए जाने की बात कही। हादसे की वजह क्या रही, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com