स्काउट गाइड ने घरों में बनाए मास्क, कलक्टर को सौंपे

0
218
स्काउट गाइड

अन्य स्काउट गाइड भी लोगों को उपलब्ध करवा रहे मास्क

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के स्काउट गाइड के सदस्यों ने अपने-अपने घरों में रहकर15 सौ मास्क तैयार कर उन्हें जिला कलक्टर को सौंपा।

सीओ स्काउट गाइड जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मण्डल सचिव देवानन्द ने प्रतिनिधि स्काउटगाइड के साथ आज कलक्टर कुमारपाल गौतम को ये मास्क सौंपे हैं। इस दौरान कलक्टर ने स्काउट गाइड के प्रयास की सराहना करते हुए कहा मास्क जरूरतमंद लोगों में स्काउटगाइड के माध्यम से वितरित किये जाएं। सीओ स्काउटगाइड राजपुरोहित ने बताया कि शहर से इस कार्य में सहयोग के लिए गाइडर अजुंमन आरा ने 500 मास्क तैयार किए।

लीडर ट्रेनर धनवंती विश्नोई, स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित, विनोद सिंह, विजयकृष्ण शर्मा, रोवर रविप्रकाश चाहर, कपिल सुथार, भानू गोदारा, विकास सेवग, मुकेश जनागल, गोविन्द मारू, रेंजर दिव्या गहलोत, भावना दैया, इन्दू कंवर राठौड, कीर्ति पारीक, यशस्वी महात्मा, प्राची ओझा, चंचल परिहार, दीक्षा परिहार, भारती भदरेचा, राजिका राजपुरोहित आदि ने अपने घरों में रहकर मास्क तैयार किए। इसके अलावा भी ये सभी अपने क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्य कर रहे हंै। इस अवसर पर सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, अंजुमन आरा, श्रीवल्लभ पुरोहित आदि साथ रहे।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here