सरजूदासजी महाराज को मिली उपाधि, अब हो गए हैं राष्ट्रीय संत

0
333
Sarjudasji Maharaj got the title, now he has become a national saint

अखाड़ा परिषद चतुष्सम्प्रदाय की ओर से दी गई सरजूदासजी महाराज को उपााधि

जगद्गुरु पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज ने तिलक निकाल कर किया अभिनन्दन

बीकानेर। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदासजी महाराज अब राष्ट्रीय संत हो गए हैं। अखाड़ा परिषद चतुष्सम्प्रदाय की ओर से सरजूदासजी महाराज को राष्ट्रीय संत की उपाधि दी गई है।


महंत भगवानदासजी महाराज ने बताया कि अखाड़ा परिषद चतुष्सम्प्रदाय द्वारा रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदासजी महाराज को राष्ट्रीय संत की उपाधि प्रदान की गई। अखिल भारतीय पंच दिगम्बर अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोरदासजी महाराज ने राष्ट्रीय संत से सरजूदासजी महाराज को अलंकृत किया और जगद्गुरु पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज ने तिलक निकाल कर उनका अभिनन्दन किया।

इस दौरान गुरु रामदासजी महाराज, श्रीमद्भगवत् बलदेवाचार्यजी महाराज, रामदासजी मुरारपुर धाम, परशमदासजी महाराज, प्रियमदासजी महाराज, अखिल भारतीय पंचनिर्वाणी अखाड़ा महंत धर्मदासजी महाराज, जगद्गुरु रामनंदाचार्य स्वामी रामदिनेशा महाराज, महामंडलेश्वर परमेश्वरदासजी महाराज, केशवदासजी महाराज सहित अनेक संत-महात्माओं ने सरजूदासजी महाराज का अभिनन्दन कर मंगलकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here