कांस्य पदक जीतने पर साहित्य अग्निहोत्री हुए सम्मानित

0
507
Sahitya Agnihotri honored for winning bronze medal

राज्य स्तरीय सब-जूनियर प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान

परिजनों और शहरवासियों ने दी शुभकामनाएं

बीकानेर। जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्पीड बॉल की सब-जूनियर प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल करने पर एमपी कॉलोनी निवासी साहित्य अग्निहोत्री पुत्र वीरेन्द्र कुमार तिवाड़ी को यहां राजस्थान स्पीड बॉल संघ की ओर से सम्मानित किया गया है।


राजस्थान स्पीड बॉल के राज्य सचिव गुलजार व बीकानेर जिला सचिव ज्ञान कच्छावा ने साहित्य अग्निहोत्री को सम्मानित करते हुए कहा कि इस छोटी उम्र में उन्होंने खेल के प्रति जो जज्बा दिखाया है, वो अन्य बालकों के लिए प्रेरणादायक है। खेल के प्रति समपर्ण भाव रखने से उपलब्धियां अर्जित की जाती हैं।


गौरतलब है कि जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र स्थित सरस्वती बाल बीना भारती स्कूल में स्पीड बॉल खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में साहित्य ने तृतीय स्थान हासिल किया है। साहित्य की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों और शहरवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here