कहा-भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार लड़ता रहूंगा
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पायलट का है ये शक्ति प्रदर्शन
बीकानेर। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के गढ़ में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर से गरजे हैं। मौका था बाड़मेर जिले में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बनाए गए वीरेन्द्र धाम हाई टेक हॉस्टल के लोकार्पण का। इस अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सचिन पायलट को गहलोत सरकार के 4 मंत्रियों और 12 विधायकों का भी साथ मिला। राजनीतिक विश्लेषक इसे चुनाव से पहले सचिन पायलट का एक और शक्ति प्रदर्शन मान रहे हैं।
हॉस्टल के लोकार्पण और प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में आज सीएम गहलोत के मंत्रिमंडल के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, मंत्री बृजेंद्र ओला, मंत्री मुरारीलाल मीणा और हेमाराम चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक हरीश चौधरी, दीपेन्द्रसिंह शेखावत, गिर्राजसिंह मलिंगा, खिलाड़ीलाल बैरवा, हरीश मीणा, सुरेश मोदी, इंद्राज गुर्जर, वेदप्रकाश सोलंकी, जीआर खटाना, राकेश पारीक, रामनिवास गावडिय़ा व मुकेश भाकर भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बाड़मेर के पूर्व सांसद व बीजेपी नेता कर्नल सोनाराम चौधरी की मंच पर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बाड़मेर में वीरेंद्र धाम के लोकार्पण और मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में 4 मंत्रियों और 12 विधायकों के जमावड़े को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से सीएम अशोक गहलोत से नाराज चल रहे कांग्रेस बायतु विधायक हरीश चौधरी सचिन पायलट से नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से हरीश चौधरी को पायलट कैंप का माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषक विधायकों और मंत्रियों के इस जमावड़े को सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन मान रहे हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com