गंगाशहर राजकीय अस्पताल में था तैनात, सैंपल लाने के लिए रख रखा था सहायक
इनपुट के आधार पर एसीबी ने की कार्रवाई, दो जनों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। रुपए लेकर आरटीपीसीआर जांच करने वाले गंगाशहर के राजकीय अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन और उसके एक साथी को आज एसीबी ने गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने दोनों आरोपी युवकों के पास से 16 सौ रुपए, जांच में उपयोग ली जाने वाली स्टिक सहित अन्य सामान जब्त किया। फिलहाल एसीबी टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि एसीबीको इस बारे में इनपुट मिला था। जिस पर कार्य करते हुए टीम ने नकली मरीज के परिजन बनकर गंगाशहर राजकीय अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन रविन्द्र उपाध्याय से सम्पर्क किया। तब उसने आरटीपीसीआर जांच के सैंपल घर आकर लेने और जांच करवाने की एवज में आठ सौ रुपए की मांग की। एसीबीटीम ने उसे मरीज के घर बुलाकर सैंपल करवाया और उसे आठ सौ रुपए दे दिए।
इसके बाद एसीबी के मरीज की जांच रिपोर्ट सरकारी आने के बाद टीम ने इस पर कार्य और भी गहनता से करना शुरू किया। इसके बादएसीबी ने दो और नकली मरीज बना कर रविन्द्र उपाध्याय के पास भेजा तो उसने अपने सहयोगी दीपक गहलोत को दोनों मरीजों के घर भेजकर आरटीपीसीआर सैंपल कलैक्ट करवाए। इसके बाद नकली मरीज के परिजनों ने राजकीय अस्पताल जाकर रविन्द्र को जांच के मांगे गए 16 सौ रुपए दे दिए।
इशारा पाते ही एसीबी इंस्पेक्टर दिलीप खत्री और उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध राशि, आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने वाली स्टिक की खेप और अन्य सामान बरामद किया। बताया जा रहा है कि सरकारी लैब टेक्नीशियन का साथी दीपक गहलोत गंगाशहर में स्थित किसी लैब में सैंपल कलैक्ट करने का कार्य कर रहा है। फिलहाल एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
इन्होंने की कार्यवाई
निर्देशन – रजनीश पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।
मार्गदर्शन – इंस्पेक्टर दिलीप खत्री, इंस्पेक्टर आनन्द गिला।
सक्रियता – हैड कांस्टेबल मंगतूराम, प्रेमचन्द, राजेश, कांस्टेबल योगेन्द्रसिंह, कृष्ण मोहन, जमील अहमल, हरिराम, अशोक कुमार, गजेन्द्र।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com