आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट, पुलिस से की शिकायत

0
305

अवैध निर्माण तोडऩे की शिकायत, लोगों ने दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर। अवैध निर्माण की शिकायत करने नगर निगम कार्यालय पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पीडि़त शख्स ने मौके पर पुलिस बुलाकर अपनी जान बचाई। newsfastweb.com

advertisment

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शहर के बागड़ी मोहल्ले में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता चुन्नीलाल सोनी ने अपने पड़ौसी के खिलाफ अवैध निर्माण करने की शिकायत नगर निगम कार्यालय में की थी। जिस पर मंगलवार यानि कल निगम की ओर से अवैध निर्माण तोडऩे की कार्यवाही होनी थी।

आज चुन्नीलाल सोनी जब नगर निगम कार्यालय में निर्माण शाखा में पहुंचा तो वहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और शिकायत वापस नहीं लेने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने मौके पर पुलिस बुलाई और उनके साथ सदर थाना पहुंच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दी। newsfastweb.com

गौरतलब है कि शहर में अवैध निर्माण कार्य काफी तादाद में किए जा रहे हैं। शिकायत होने पर रसूखदार अपने रसूख के दम पर शिकायत को खुर्दबुर्द करवा देते हैं। इस कार्य में नगर निगम कार्यालय का भी पूरा सहयोग होता कई बार नजर आया है।

Kamal kant sharma bikaner

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here