लोग रहे परेशान, निजी बस संचालकों ने काटी चांदी
बीकानेर। प्रदेशभर में रोडवेज के चक्काजाम का असर आज दूसरे दिन भी बीकानेर में साफ देखा गया। राजस्थान रोडवेज श्रमिक संयुक्त मोर्चा के चक्काजाम के चलते बसों के पहिये रुके रहे जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस स्टेंड पर कर्मचारियों के डटे रहने से एक भी बस को कार्यशाला से बाहर नहीं निकलने दिया गया। वहीं दूसरे बस डिपो से आई बसें भी रोडवेज बस स्टेंड पर खड़ी रही।
रोडवेजकर्मियों के संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी नेता ने बताया कि लगातार कहने के बाद भी रोडवेज प्रशासन और सरकार कर्मचारियों की मांगो की सुनवाई नहीं कर रही है। मजबूरन कर्मचारियों को चक्काजाम करना पड़ा है।
बीकानेर डिपो मैनेजर इंद्रा गोदारा ने बताया कि चक्काजाम के चलते एक भी गाड़ी का संचालन नहीं हो पाया है। डिपो की 118 बसों का संचालन नहीं हो पाने से करीब 34 लाख रुपये के राजस्व की हानि होने की बात सामने आ रही है। वहीं यात्रियों को भी भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रोडवेज बसों के दूसरे दिन चक्काजाम रहने का सीधा फायदा निजी बस संचालकों को हुआ। आज भी निजी बस संचालकों ने मनमर्जी से यात्रियों से किराया वसूला।