जोधपुर राजमार्ग पर हुआ हादसा
बीकानेर। जोधपुर राजमार्ग पर आज शाम सड़क हादसा हो गया जिसमें 11 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने सभी घायलों को ट्रोमा सेंटर भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक धारणिया पेट्रोल पंप के पास कार और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नही की गई है।
पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे में 11 जने घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पुलिस ने अपने और अन्य वाहनों के जरिये पीबीएम परिसर स्थित ट्रोमा सेंटर में भिजवाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन मीणा, सीओ सदर भोजराज सिंह, सदर थानाप्रभारी ऋषिराज सिंह ट्रोमा सेंटर पहुंचे। पीबीएम चौकी प्रभारी साहबराम ने पुलिस अधिकारियों को को घायलों के बारे में जानकारी दी।
वहीं सड़क हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुंचे गया गंगाशहर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया ने रास्ता सुचारू करवाया।