मॉन्टेसरी स्कूल के विद्यार्थियों का आयोजन
बीकानेर। शिक्षक दिवस पर बुधवार को पवनपुरी क्षेत्र में मॉन्टेसरी स्कूल के गुरुजनों का विद्यार्थियों की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के पुराने रहे बहुत से विद्यार्थी मौजूद रहे।
पवनपुरी स्थित अम्बे एम्पोरियम के प्रोपराइटर यशपाल ने बताया कि मॉन्टेसरी स्कूल के प्रिंसीपल सुरेश चन्द शर्मा और गणित विषय के शिक्षक विजय कुमार महला का विद्यार्थियों ने शॉल ओढ़ा कर, माल्यापर्ण कर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान कर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
आयोजन से जुड़े राजीव शर्मा ने वर्ष-1985-86 के दौरान स्कूल में सहपाठियों से जुड़े किस्सें बताए। नोरेन्द्र जोशी ने कक्षा में उस दौरान रहे विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी। सुनील सिन्हा ने बताया गुरुजनों की दी हुई शिक्षा से ही आज वे सब अपने-अपने मुकाम पर पहुंचे हैं।
राजीव गांधी नर्सिंग होम के संचालक संजय भाटी ने बताया कि किस तरह से गुरुजनों से सीख लेकर आज उन्होंने मुकाम हासिल किया है।
नवीन और गिरिवर सिंह ने बताया कि आज उनके साथ मॉन्टेसरी स्कूल में पढ़े विद्यार्थी आज कई सरकारी विभागों में इंजीनियर हैं, चिकित्सक हैं, आईपीएस, आईएएस, आरपीएस, आरएएस सहित विभिन्न उच्च सेवाओं में सेवाएं देकर अपने स्कूल और शिक्षकों का नाम गौरान्वित कर रहे हैं।
सम्मान समारोह में गुरुजनों ने भी विद्यार्थियों से जुड़े संस्मरण सुनाए। समारोह में सुभाष शर्मा, हरिसिंह, नवीन शर्मा, जयप्रकाश, कमल कान्त शर्मा सहित कई विद्यार्थी भी मौजूद रहे।